पेट्रोल + CNG से चलने वाली दुनिया की पहली मोटरसाइकिल जो 1 kg में 115KM माइलेज मिलेगा, इस गाड़ी की शुरुआत कीमत 95000 रुपए

 बजाज आज के समय में ग्राहकों के मनपसंद बाइक लॉन्च कर रही है और पूरी दुनिया में पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च कर दिया है|बजाज कंपनी ने इस बाइक को फ्रीडम 125 CNG नाम दिया है

बजाज ने इसे फ्रीडम 125 CNG नाम दिया है कंपनी ने इसे अपने पुणे के चाकन प्लॉट में लांच किया इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजुद रहे साथ ही  की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटर कंपनी ने इसमें हाइब्रिड CNG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है |कंपनी का दावा है कि ये बाइक 1 kg CNG में 115 Km तक चलेगी| इस मोटरसाइकिल की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 95,000 रुपए है 

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स

Bajaj फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलेगा| CNG टैंक को सीट के नीचे बड़े करीना से रखा गया है| इंजन पावर 9.5 ps और 9.7nm एक पिकअप ट्रक देता है सिर्फ सीएनजी सिलेंडर को फुल करने के बाद इसे 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है यानी 1 किलो में या 115 किलोमीटर का माइलेज देगी।वहीं पेट्रोल और सीएनजी दोनों मिलाकर 230 किलोमीटर तक दौड़ेगी।
कंपनी के मुताबित इसमें 125 सीसी सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785mm है और सेट इतनी लंबी है कि इसमें दो लोग तो बड़े आराम से बैठ सकते हैं | 
मोटरसाइकिल में LED हेडलैंप के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते हैं जिसमें यह देखने को मिलता है|

Bajaj ने 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, फ्रीडम 125 CNG 

इस बाइक के तीन वेरिएंट लॉन्च हो गए हैं जिसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल है ,

(1) इसके NG04 डिस्क LED एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए और ,

 (2) NG04 ड्रम LED की एक्स शोरूम कीमत 1.05लाख रूपये, 

(3) और NG04 ड्रम की एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपये है

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म